NewsSamvad : मशहूर IAS ऑफिसर टीना डाबी की गोद भर गई। बीते कल यानी शुक्रवार को जयपुर के एक अस्पताल में टीना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे अपनी शादी के एक साल बाद एक बेटे के माता-पिता बने।

बता दें कि साल 2015 बैच की IAS टॉपर टीना डाबी जैसलमेर की पहली महिला डीसी बनीं। जैसलमेर की डीसी बनने से पहले टीना डाबी राजस्थान वित्त विभाग में संयुक्त सचिव थीं। टीना डाबी की प्रदीप गवांडे से मुलाकात कोविड महामारी के दौरान हुई थी।

पिछले हफ्ते टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बेबी शॉवर सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इस समय टीना डाबी और प्रदीव गवांडे के परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। दोनों ही आईएएस अधिकारी को पहली बार माता-पिता बनने पर लोग ढेर सारी बधाईयां मिल रही है। बता दें कि टीना डाबी और प्रदीव गवांडे ने पिछले साल 2022 में शादी की थी।

इसके पहले यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने अपने बैचमेट अतहर आमिर खान के साथ शादी की थी। बाद में उन्होंने अतहर से तलाक ले लिया और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी कर ली।

पहली दलित महिला यूपीएससी टॉपर के रूप में टीना डाबी की सफलता की कहानी ने उन्हें तुरंत फेमस कर दिया था. वहीं, बैचमेट अतहर आमिर खान के साथ उनकी शादी में कई राजनेता भी शामिल हुए थे. बाद में उन्होंने अतहर से तलाक ले लिया और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी कर ली.

बता दें कि टीना डाबी ने पाकिस्तान से भारत आए विस्थापितों को जैसलमेर में फिर से बसाने के लिए काफी काम किया था। उन्होंने उन सभी लोगों के लिए घर बनना से लेकर जमीन का पट्टा दिलाने तक और उनके खाने-पीने और रहने तक की सारी व्यवस्था कराई थी। यहां तक कि उन्होंने उन विस्थापित परिवार के बच्चों के लिए स्कूल की भी व्यवस्था की थी।

इसे भी पढ़ें : रांची में ट्रैफिक नियमों को लेकर SSP सख्त, अब पुलिसवालों का भी कटेगा चालान

Show comments
Share.
Exit mobile version