Ranchi : राजधानी रांची के सदर थानेदार कुलदीप कुमार के कानों में किसी ने हौले फूंक मारी कि उनके थाना क्षेत्र के कोकर इलाके में एक शख्स युवाओं के बीच प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचता है। यह गंदा धंधा वह अपने मेडिकल स्टोर से करता है। उसका मेडिकल स्टोर कोकर के तिरिल मोड़ पर है और शख्स का नाम शैलेश कुमार है। मिली इंफॉर्मेशन पर DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा तक पहुंचायी गयी। सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व एवं सदर डीएसपी संजीव बेसरा और थानेदार कुलदीप कुमार की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने शैलेश कुमार की दवा दुकान तान्या मेडिकल स्टोर पर रेड मार उसे दबोच लिया। वहीं, दुकान से प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की। पुलिस को दुकान से Onerex सिरप के 100 एमएल की 30 बोतल और Nitrosum R10 टैबलेट के दस पत्ते मिले। करीब 47 साल के शैलेश कुमार की निशानदेही पर उसके घर से Onerex सिरप की 54 पीस बोतलें, Nitrosum R10 टैबलेट के 1400 पत्ते और Winspasmo (Tm) Forte लिखा 144 पत्ता नशीला कैप्सूल बरामद किया गया। शैलेश कुमार का घर कोकर के भाभा नगर में है। उसे दबोचने में सदर DSP संजीव बेसरा, सदर थानेदार इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, एसआई दीपक राणा, निर्भय कुमार, विकास कुमार, एएसआई अशोक नाथ सिंह, सिपाही संतोष कुमार, प्रभाशु कुमार, अनिता कुमारी और सुनिल बाखला की सराहनीय भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड के बीच भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4… जानें कहां

इसे भी पढ़ें : महाकुम्भ में आखिरी अमृत स्नान पर नागा श्रद्धालुओं को देखने उमड़ा जन सैलाब

इसे भी पढ़ें : करने वाले थे इस नेता की हत्या, समय रहते पुलिस ने दबोचा, SP क्या बोले… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : दानापुर दियारा इलाके का आतंक सन्नी अब सलाखों के पीछे

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश ने बांका को 362 करोड़ की दी सौगात, क्या बोल गये… जानें

इसे भी पढ़ें : बिना सिक्योरिटी आसानी से मिल सकता है पर्सनल लोन, कैसे करें अप्लाई… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version