Gumla : गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार के कानों में किसी ने फूंक मारी कि झांगर गुट का मुखिया कुख्यात रामदेव उरांव बिशुनपुन थाना क्षेत्र के देवरागानी जंगलों में घूम रहा है। उसके साथ दस्ता के कुछ मेंबर्स भी हैं। उसके इरादे नेक नहीं लग रहे। मिली इंफॉर्मेशन को पुलिस कप्तान शंभू कुमार ने गंभीरता से लिया और तुरंत एक टीम गठित कर रेड के लिये भेज दिया। गठित टीम में गुमला पुलिस, सैट, आईआरबी-05 और एसएसबी-32 के जांबाजों को शामिल किया गया। बीते रविवार की शाम करीब पांच बजे फोर्स देवरागानी के इलाके में पहुंची। इसी बीच झांगर गुट के अपराधियों की नजर फोर्स पर पड़ी और उन लोगों ने जांबाजों को टारगेट कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फोर्स को भी गोलियां चलानी पड़ी। एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से लगातार फायरिंग होने लगी। फोर्स को भारी पड़ता देख अपराधी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद फोर्स ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दरम्यान जंगल से एक AK-47, एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल, भारी मात्रा में AK-47/SLR रायफल की गोलियां, मोबाइल फोन, पिट्ठू बैग और रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान बरामद किये गये।
इधर, एनकाउंटर के बाद फोर्स ने इलाके को चारो तरफ से घर लिया। वहीं, पुलिस कप्तान शंभू कुमार की देखरेख में SSB कमांडेंट फोर्स के साथ भाग निकले अपराधियों को धर-पकड़ के लिये छापेमारी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : महिला ट्रेनी डॉक्टर के रे’पिस्ट और ह’त्यारे को उम्रकैद
इसे भी पढ़ें : JMM नेता सह झारखंड आंदोलनकारी की मिली डे’ड बॉडी, PM रिपोर्ट खोलेगा राज
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू के खास को लेने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस… जानें कहां
इसे भी पढ़ें : कुख्यात सुजीत सिन्हा का माल इधर-उधर करने वाला धराया, SP बोले…
इसे भी पढ़ें : एक साल से राजधानी में चल रहा था गोरख धंधा, पुलिस ने तीन को दबोचा
इसे भी पढ़ें : JMM की तमाम समितियां भंग, संयोजक मंडली गठित… देखें लिस्ट