Vaishali (Bihar) : वैशाली की सांसद वीणा देवी को रविवार को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा कॉल दोपहर 12:36 बजे अज्ञात नंबर से आया। सांसद ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 9162065579 पर कई बार कॉल आए, लेकिन जब उन्होंने कॉल रिसीव किया, तो फोन करने वाले ने अपशब्द बोलते हुए उन्हें धमकी दी।
सांसद वीणा देवी ने सदर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से बार-बार कॉल आ रहा था। कई बार कॉल रिसीव न करने के बाद, अंततः उन्होंने कॉल रिसीव किया, जिसमें कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी और फिर फोन काट दिया।
धमकी भरी कॉल के बाद, सांसद ने पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और शाम में सदर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस महकमे में इस घटना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वरीय अधिकारी सांसद के आवास पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों और उनके बॉडीगार्ड को चौकन्ना कर दिया गया है।
मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि सांसद के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब कॉल करने वाले नंबर की सीडीआर और लोकेशन के आधार पर छानबीन कर रही है और शीघ्र मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें : SBI में 150 पदों पर निकली भर्ती; इंटरव्यू देकर सीधे पाय नौकरी
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन के करीबी आकाश के इस गुर्गे को मिली बेल… जानें
इसे भी पढ़ें : ठंड को लेकर रांची के सभी स्कूल बंद करने का आदेश, कब तक… जानें
इसे भी पढ़ें : ‘मंईयां’ कार्यक्रम की सुरक्षा की कमान संभालेंगे पांच हजार जवान
इसे भी पढ़ें : लापता बेटी को 20 साल बाद घरवालों से मिला गया Youtube… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : झारखंड के इस इलाके का पारा पहुंचा 3.3 डिग्री, तीन रोज रहेगा घना कोहरा
इसे भी पढ़ें : PLFI के तीन हार्ड कोर उग्रवादियों के घर डुगडुगी बजा गयी पुलिस… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : गढ़वा में Tiger की एंट्री, अब तक किस-किस को बनाया शिकार… जानें
इसे भी पढ़ें : पलामू से रांची आ रहे लोग बकोरिया में अचानक चीखने-चिल्लाने लगे… जानें क्यों