Ranchi : राजधानी रांची के कुछ इलाकों का ट्रैफिट रूट एक रोज के वास्ते बदला-बदला सा रहेगा। आगामी 28 दिसंबर यानी शनिवार को रूट में परिवर्तन किया जा रहा है। संबंधित अधिसूचना और मैप को रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली के आदेश से जारी कर दिया गया है। यह बदलाव मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत कार्यक्रम को लेकर किया गया है। बताया गया कि 28 दिसंबर को CM हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसको लेकर राजधानी रांची के खोजाटोली नामकुम स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में कार्यक्रम निर्धारित की गयी है। इसमें लाखों लाभुकों के पहुंचने की संभावना है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रभाव न पड़े, इसको लेकर ये बदलाव किये जा रहे हैं। क्या किया गया है बदलाव… नीचे देखें

  • शनिवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 तक रामपुर रिंग रोड चौक से तुपुदाना रिंग रोड के बीच छोटी-बड़ी मालवाहक गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी।
  • जमशेदपुर से आने वाले सभी छोटे-बड़े माल वाहक वाहन रामपुर चौक से दाएं मुड़कर नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे।
  • खूंटी, सिमडेगा, गुमला और पलामू की ओर से आने वाली सभी छोटी-बड़ी मालवाहक गाड़ियां रिंग रोड पहुंचकर बायें मुड़कर रिंग रोड से बांया तिलता रोड नेवरी रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जायेंगी।
  • कुसई चौक-घाघरा रोड-सदाबहार चौक तक सभी प्रकार की माल-वाहक वाहनों एवं सवारी बसों के प्रवेश एवं परिचालन पर रोक रहेगी।
  • सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक सभी प्रकार की गाड़ियों की एंट्री पर रोक रहेगी।
  • एयरपोर्ट रोड से कटियतू चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार की गाड़ियों की एंट्री पर रोक रहेगी।
  • खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी एवं सामान्य भावनाओं का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • VIP/VVIP/ आला अधिकारियों की गाड़ियां घाघरा रोड होते हुए सदाबहार चौक से सीधे खरसीदाग ओपी की ओर जाने वाले मार्ग से कार्यक्रम स्थल जा सकेंगी।

इसे भा पढ़ें : कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 26 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान

इसे भा पढ़ें : जियो पेमेंट्स बैंक में खाता खोलें और पाएं 5,000 रुपए के गिफ्ट वाउचर्स

इसे भा पढ़ें : झारखंड कैबिनेट का फैसला ,बढ़ा तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता

इसे भा पढ़ें : विशाल वासुदेव बने रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष

इसे भा पढ़ें : PLFI का मोस्ट वांटेड धराया, खोल गया कई राज

इसे भा पढ़ें : बैंक के कैश काउंटर में खड़ी महिला के साथ कर डाला कांड… जानें क्या

इसे भा पढ़ें : नये साल के जश्न में इतने जवानों के जिम्मे राजधानी की सुरक्षा की कमान

इसे भा पढ़ें : CM हेमंत और MLA कल्पना सोरेन ने आर्चबिशप से ली Blessings

इसे भा पढ़ें : सिर्फ एक शक में किया गया था राहुल का सिर धड़ से अलग… जानें

इसे भा पढ़ें : बदले गये पांच थानेदार, एक लाइन क्लोज, कुल 12 पदाधिकारी इधर से उधर

इसे भा पढ़ें : मुंगेर के ‘सोनू भाई’ की डे’ड बॉडी झारखंड में मिली, दो दोस्त अरेस्ट

इसे भा पढ़ें : सिंदूर से जबरन भरी थी नाबालिग की मांग, अब गया जेल

Show comments
Share.
Exit mobile version