Hazaribagh : पेंटिंग का शौख रखने वाले स्टूडेंट्स को अपना हुनर दिखाने का बढ़िया मौका मिलने वाला है। यह बेहरतीन मौका देने जा रहा है आरके आर्ट एवं प्रतिभा कला कुंज। आगामी 22 दिसंबर को हजारीबाग के बरही प्रखंड मैदान में यह संस्थान एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। संस्थान के संचालक रवि केशरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बरही अनुमंडल के तहत आने वाले सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लगभग एक हजार स्टूडेंट्स भाग ले कर अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे। रवि केशरी ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ कला के क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा को निखारना ही संस्थान का मकसद है।
इस प्रतियोगिता को उम्र एवं वर्ग अनुसार 4 भागों में रखा गया है। चारों भागों के पहले तीन विजेताओं को नगद ईनाम, पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा जायेगा। साथ ही जितने प्रतिभागी भाग लेंगे, उन्हें मेडल दे कर सम्मानित किया जायेगा। जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वो 18 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

संस्थान ने सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान एवं अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने बच्चों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने दें। इससे बच्चों के भीतर किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने की क्षमता बढ़ेगी एवं उनका मानसिक विकास होगा, कला के प्रति उनकी रूचि भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…

इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश

इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें : “झारखंड के हीरो” हेमंत सोरेन ने ली CM पद की शपथ

इसे भी पढ़ें : शपथ लेने के साथ ही युवा CM हेमंत सोरेन ने बना डाला रिकॉर्ड… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : हेमंत 4.0 कैबिनेट की पहली बैठक में सात अहम प्रस्तावों पर मुहर

इसे भी पढ़ें : एक हजार के चक्कर में ASI को पांच साल की सजा

इसे भी पढ़ें : शहीद अग्निवीर के आश्रितों को जीने का सहारा दे गये CM हेमंत सोरेन… जानें कैसे

Show comments
Share.
Exit mobile version