जैसलमेर। जैसलमेर के खेतोलाई गांव में एक खेत में जिंदा बम मिले हैं। एक साथ दो दर्जन से अधिक जिंदा बम मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

खेत में बम देखने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने लाठी पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना अधिकारी अचला राम जाट के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। इस बारे में विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है। खेतोलाई गांव लाठी फिल्ड फायरिंग रेंज के आसपास का क्षेत्र है। देखे गए बमों के सेना के अभ्यास में आने वाले स्मोक बम अथवा बम के खोल होने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि खेतोलाई गांव परमाणु परीक्षण के लिए भी विख्यात है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version