नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार ने दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब यह 4 मई से 17 मई तक जारी रहेगा। गृहमंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक ऑरेंज जोन में टैक्सी और कैब सेवा को अनुमति दी जाएगी लेकिन ड्राइवर के साथ एक यात्री ही सफर कर सकेगा। पूरे देश में रेल, एयर, मेट्रो सेवा और एक राज्य से दूसरे में आवागमन बंद रहेगा। स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट भी नहीं चलेंगे। रेड जोन में कई तरह के प्रतिबंध होंगे। यहां साइकल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब सेवा नहीं उपलब्ध होगी। यहां एक जिले से दूसरे जिले के बीच बस सेवा भी बंद रहेगी। स्पा, सलून और नाई की दुकाने नहीं खुलेंगी।

वहीं CDS जनरल बिपिन रावत ने बताया कि एयरफोर्स श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ तक फ्लाइपास्ट करेगी। इसमें ट्रांसपॉर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version