रांची। दूसरे राज्यों फंसे मजदूरों की वापसी को लेकर हटिया रेलवे स्टेशन पर वरीय पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में परिवहन सचिव के0 रवि कुमार, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे,एसएसपी अनीस गुप्ता,एसपी सिटी सौरभ, एसपी ट्रैफिक अजित पीटर डुंगडुंग, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, एडिशनल डीआरएम (ADRM) ,अजित सिंह यादव, रेलवे पीआरओ (CPRO) नीरज कुमार,  सीनियर डीसीएम अवनीश, रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट प्रशांत सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। जो भी प्रवासी मजदूर झारखण्ड आएंगे और हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे उनको रिसीव करने के लिए कोई भी परिजन नहीं आएंगे। सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की सुविधा सरकार के द्वारा की जाएगी।

बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को यह निदेश दिया गया है कि किस जिला में कितने मजदूरों को भेजना है उस हिसाब से बसों की पर्याप्त व्यवस्था करें तथा बस रवाना करने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें अपने जिला भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी  सभी बस चालकों और बस कर्मियों के मोबाइल नंबर को संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे।

सभी बस कर्मियों को कोविड-19 के रोकथाम से सम्बंधित सुरक्षा के उपायों के बारे में बस रवानगी से पूर्व महत्वपूर्ण ब्रीफिंग की जाएगी। जो भी मजदूर ट्रेन से आएंगे उनको उनके संबंधित जिला के बस पर बिठाया जाएगा। इस हेतु लगातार माइकिंग की जाएगी। सोशल डिस्टनसिंग का संधारण करने तथा अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में लगातार माइकिंग की जाएगी। रेलवे कोच में यात्रा करने के दौरान ही सभी लोगों को रेलवे कर्मियों के द्वारा  कोविड सुरक्षा उपायों के बारे में ब्रीफिंग की जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version