रांची, 11 अप्रैल। विश्व हिंदू परिषद झारखंड कार्यकारिणी सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। प्रांत में विगत दिनों सम्पन्न रामोत्सव व हनुमान जमोत्सव कार्यक्रमों की तथा वर्तमान में सभी जिलों में चल रहे सेवा शिविरों का समीक्षा की गई। कई स्थानों के धार्मिक स्थलों में लॉकडाउन की दिशा निर्देश का पालन न करने पर चिंता जताई गई।

तबलीगी जमात के लोगों को पकड़ने के लिए हो छापेमारी

रांची सहित अन्य जिलों में दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आए लोगों के अभी भी धार्मिक स्थलों सहित अन्य स्थानों पर छिपे होने की स्थिति में झारखंड में भी भयावह रुप लेने की आशंका जताई गई। इस संदर्भ में प्रशासन से आग्रह किया गया है कि कड़ाई से सभी धार्मिक स्थलों की गहन छापामारी की जाए। झारखंड सरकार से मांग की गई कि झारखंड में संक्रमित लोगों की संख्या के बढ़ते स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही यह भी मांग की गई कि झारखंड के निवासी जो दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं, उनके संदर्भ में उनकी समस्याओं पर चिंतन करते हुए सहयोग प्रदान करें।

रक्षकों पर हो रहे अभद्र व्यवहार पर जताई चिंता

प्रतिदिन चिकित्सादल, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी आदि रक्षकों पर हो रहे अभद्र व्यवहार पर चिंता जताते हुए घटनाओं की निंदा की गई। इस आपात स्थिति में अपने प्राण को जोखिम में डालकर एवं परिवार की चिंता न करते हुए कार्य कर रहे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया।

जरूरतमंदों की सहायता के लिए समाज के लोग आगे आएं

समाज के प्रबुद्ध वर्गों से अपील की गई कि प्रांत में जहां भी खाद्य सामग्री, दवा, पानी, मास्क, सेनिटाईजर इत्यादि चीजों का अभाव दिख रहा हो वैसे स्थानों के लिए खुले मन से सहयोग करें। प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में रहकर लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए जरूरतमंदों की सहायता करने की गति को बढ़ाने की भी आह्वान किया।

विहिप की सभी कार्यक्रम रद्द

कांफ्रेंस में आगामी मई-जून में होने वाली परिषद शिक्षा वर्ग, बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग, दुर्गावाहिनी- मातृशक्ति प्रशिक्षण वर्ग को भी स्थगित करते हुए बाद में तिथि घोषित करने का निर्णय लिया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह थे शामिल

क्षेत्र संगठन मंत्री आकारपु केशव राजू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, रांची से क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत उपाध्यक्ष ध्रुवदेव तिवारी,प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव व प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, जमशेदपुर से प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार एवं सिंहभम विभाग मंत्री संजय चौरसिया, रामगढ़ से प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, धनबाद से प्रांत सहमंत्री रंजन सिन्हा, देवघर से प्रांत सहमंत्री रामनरेश सिंह, साहेबगंज से विभाग मंत्री विजय सिंह, हजारीबाग से प्रांत सहमंत्री विजय पांडे, कोडरमा से हजारीबाग विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी, पलामू से विभाग संगठन मंत्री कन्हैया लाल शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version