Sahebganj : साहिबगंज में आज यानी शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस वारदात को जीरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के पशुपालन कार्यालय के पास अंजाम दिया गया। युवक की शिनाख्त नवल कुमार उर्फ बड़कू के रूप में हुई है। वारदात की फैली खबर के बाद इलाके में खलबली मच गयी। मिली सूचना पर पुलिस स्पॉट पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नवल को किसी का फोन आया था। इसके बाद वह पैदल ही घर से निकल पड़ा। इसी दौरान किसी ने पीछे से उसकी पीठ पर गोली चला दी। गोली शरीर को छेदते हुए आर-पार हो गयी। खून से लथपथ बड़कू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक नवल कुमार गुल्ली भट्टा के पांच मोड़वा के पास रहता था। उसे गोली किसने और क्यों मारी, इस बात का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है। नगर थानेदार अमित कुमार गुप्ता और जीरवा बाड़ी थानेदार पंकज कुमार दुबे अपनी टीम के साथ तफ्तीश में जुट चुके हैं।

से भी पढ़ें : DTO से लेकर DC तक पहुंचे नामकुम के आर्मी ग्राउंड… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : ‘मंईयां’ लाभुकों की बल्ले-बल्ले, जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये

इसे भी पढ़ें : घूसखोर CO धराया, घर से भी मिला काली कमाई का माल… जानें कितना

इसे भी पढ़ें : बेटी को आया गुस्सा, कर डाला बाप का…

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत से आला अधिकारियों ने की मुलाकात, दी बधाई

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत का ऐलान- खरसावां शहीदों के परिजनों को मिलेगी नौकरी

इसे भी पढ़ें : माओवादी कमांडर को टपकाने में शामिल मोस्ट वांटेड धराया, उगला कई राज

इसे भी पढ़ें : नये साल की पहली सुबह सिमडेगा जेल में रेड, यहीं कैद है आमन साहू का खास

इसे भी पढ़ें : माओवादी कमांडर को टपकाने में शामिल मोस्ट वांटेड धराया, उगला कई राज

Show comments
Share.
Exit mobile version