रांची। गलवाल में शहीद गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर गुरूवार की शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचा। सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सहित तमाम नेताओं ने  एयरपोर्ट पहुंचकर गम के माहौल में  श्रद्धांजलि दी ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की सीमा की रक्षा करते झारखण्ड के दो लाल शहीद हुए हैं। गर्व के साथ साथ मन में गम भी है। दुःख के इस समय राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। आमतौर पर उनके आश्रितों को मिलने वाली सुविधाएं तो मिलेंगी ही,बावजूद इसके राज्य सरकार अब सीमा पर शहीद होने वालों के परिजनों को राज्य में उनकी पसंद का भूखंड एवं पेट्रोलियम मंत्रालय से पेट्रोल पंप आवंटित करने का आग्रह करेगी ताकि शहीद के परिजन पूरे सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा गणेश हांसदा की शहादत सदैव राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करेगी।

इन्होंने ने भी दी श्रद्धांजलि…

विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र महतो, मंत्री बादल पत्रलेख, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद व अन्य नेताओं ने भी वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी

Show comments
Share.
Exit mobile version