मेरठ। जिला समाज कल्याण अधिकारी मुश्ताक अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 27 मई एवं 10 जून को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होंगे। दोनों दिन में 410 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मुश्ताक अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मेरठ जनपद में 410 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। कार्यक्रम में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के साथ गरीब व्यक्तियों की कन्याओं का पाणिग्रहण संस्कार उनके धार्मिक रीतिरिवाज के अनुसार ही कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति अपनी पुत्री के विवाह के लिए अपने संबंधित खंड विकास अधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद या जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में स्वयंसेवी संस्थाएं तथा समाज के लिए संभ्रात व्यक्ति वैवाहिक जोड़ों को दान स्वरूप धनराशि एवं वैवाहिक जीवन में प्रयोग होने वाली कोई भेंट देने के इच्छुक हो तो वह संबंधित विकास खंड कार्यालय, नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय मेरठ से संपर्क कर सकते है।

Show comments
Share.
Exit mobile version