मेरठ। मेरठ जनपद के मवाना में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तेज धमाके के साथ ही आग की लपटें आसमान में उठने लगी। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं।

मवाना कस्बे में फिटकरी रोड पर एक केमिकल फैक्ट्री है। बुधवार को इस केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। लोगों ने बताया कि आग लगने से पहले तेज धमाके की भी आवाज आई। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आसमान में धुआं छाने से पूरे कस्बे में अफरातफरी मच गई। आननफानन में आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन आग भीषण होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।

मेरठ के साथ ही हापुड़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुला लिया गया। आग लगने के साथ ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग के कारण लाखों रुपए का सामान जल गया है। पुलिस ने आग के भीषण रूप को देखकर आसपास के परिसरों को खाली करा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय का कहना है कि आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version