पटना। बिहार-झारखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक मौका हैं. रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं.

इसमें कुल 458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार रक्षा मंत्रालय के सी/ओ 56 एपीओ के 41 फील्ड एम्युनिशन डिपो में ये पर भरे जाएंगे. ऐसे में 10वीं और 12वीं पास वालों छात्रों के लिए ये एक सुनहरा मौका हैं. 

 

 

 

पदों की जानकारी 

  • ट्रेड्समेन मेट (पहले मजदूर) 10th पास  – 330
  • जेओए (पहले एलडीसी) 12th पास20
  • मैटेरियल असिस्टेंट (एमए) ग्रेजुएशन या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा- 19
  • एमटीएस  10th पास   – 11
  • फायरमैन  10th पास   –  64
  • 255 (आई) एबीओयू ट्रेड्समैन मेट 10th पास   –  14

 

 

 

आयुसीमा

इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

 

ऐसे करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म को भरने के बाद उसे डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर ऑफलाइन जमा कराना होगा. आवेदन जमा कराने का पता-कमांडेंट, 41 फील्ड एम्यूनिशन डिपो, पिन – 909741 हैं. आवेदन भेजने के लिए आवेदक साधारण डाक या पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट की मदद ले सकते हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version