रांची। झारखंड राज्य में कार्यरत पारा शिक्षक माननीय शिक्षा मंत्री के आगमन से काफी खुश हैं परंतु माननीय मंत्री के आने के बाद भी सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों का स्थायीकरण वेतनमान को लेकर आगे न बढ़ पाने से काफी दुखी है।

ज्ञात हो विगत वर्षों में राज्य में निरंतर पारा शिक्षकों की मौत हो रही है परंतु सरकार के द्वारा उनके परिजनों को ₹1 भी नहीं मिल पाता है।

आज राज्य के पारा शिक्षक विगत 20 वर्षों से सेवारत है प्रतिवर्ष आंदोलनरत रहे। 

हर सरकार आती है और हमारे भविष्य को सुरक्षित करने की वादा करती है चुनाव के समय माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा भी यह आश्वस्त किया गया कि मेरी सरकार बनते ही राज्य के पारा शिक्षकों की भविष्य को सुरक्षित की जाएगी पारा शिक्षकों का स्थायीकरण और वेतनमान के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा भी किया गया कमेटी की रिपोर्ट भी आ गई अंतरिम रूप माननीय मुख्यमंत्री जी को निर्णय लेने का है उसमें भी विलंब होने से राज्य के पारा शिक्षकों में काफी दुख व्याप्त है।

आज जब भी कोई पारा शिक्षक मरते हैं उनके परिजनों को सरकार के द्वारा ₹1 की सुविधा नहीं दी जाती है अगर पारा शिक्षकों को स्थायीकरण किया जाता वेतनमान दिया जाता ईपीएफ से जोड़ा जाता तो निश्चित तौर पर आज उनके परिजनों को सहयोग के साथ साथ जीविकापार्जन मे सहयोग मिल पाता परन्तु वर्तमान सरकार से भी राज्य के पारा शिक्षकों में विश्वास उठता जा रहा है।

झारखंडी सरकार माननीय हेमंत सोरेन जी और माननीय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर राज्य के पारा शिक्षकों को काफी उम्मीद जगी परंतु आज वह भी उम्मीद धीरे धीरे कम होते जा रहा है और राज्य के 65000 शिक्षकों के बीच एक रोष उत्पन्न हो रहा है।

इसके तहत 25जुलाई को प्रखंड कमिटि तथा एक अगस्त को जिला कमिटि की बैठक उसके बाद राजस्तरीय बैठक कर आगे की आन्दोलन की रणनिति की घोषणा की जाएगी।

इस बीच सभी सताघारी विधायक एंव मंत्री गण के आवास पर जाकर अपनी भावना को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आग्रह करेंगें। प्रखंण्ड और जिला कमिटि बैठक कर लिखित प्रस्ताव से राज्यकमिटि को पाँच अगस्त तक अवगत कराए। पुनः एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का राज्य इकाई माननीय मुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री से आग्रह करती है कि राज्य में कार्यरत 65000 शिक्षकों का स्थायीकरण और वेतनमान के एंव अप्रशिक्षित के मानदेय भुगतान के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घट जाने के बाद उनके परिजनों को सहयोग प्राप्त हो ऐसा प्रावधान जल्द से जल्द पास करने की मॉग करती है नहीं तो पुनः बाध्य होकर एक बड़ा आंदोलन करने को विवश होना पडेगा जिसका सारा जिम्मेवार राज्य सरकार और पदाधिकारी होगें।

 

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई

Show comments
Share.
Exit mobile version