आगरा। दो नाबालिग बच्चों को फेसबुक पर प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. लड़की आगरा से भागकर शादी करने के लिए अपने प्रेमी के पास धौलपुर पहुंच गई. लड़की 16 और लड़के की उम्र 17 साल है.

दोनों को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में चाइल्ड लाइन ने पकड़ा और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने दोनों बच्चों से उनके घर से भागने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वो दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं.

बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने दोनों बच्चों के माता-पिता के नाम और घर के पते लिए और इसकी सूचना परिजनों को दी. इस दौरान दोनों बच्चों की काउंसलिंग कराई गई. जब लड़की को यह पता चला कि उसके प्रेमी के पास सिर्फ 1400 रुपये हैं और वो इन पैसों से जीवन भर साथ नहीं रहे सकते तो लड़की ने फौरन अपने प्रेमी से शादी करने से मना कर दिया.

इसके बाद बाल बाल कल्याण समिति ने लड़के को छात्रावास कोविड सेंटर और लड़की को चाइल्ड लाइन में भेजा. समिति के सदस्य ने बताया कि परिजनों के आने के बाद बालिका के हित को ध्यान में रखकर सही निर्णय लिया जाएगा.

Show comments
Share.
Exit mobile version