नई दिल्ली। भारत में बिगड़ती कोरोना की स्थिति देखते हुए अमेरिका में पाकिस्तान से जुड़े कुछ चैरिटी संगठनों ने मदद कार्य चलाया।

इसमें कोरोना संकट से निपटने में भारत को मदद देने के नाम पर करोड़ों डॉलर भी जुटाए गए।
अब खबर आ रही है कि इस धनराशि का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के संचालन और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के आयोजन में इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई गई है।

‘दिसइंफो लैब’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 की आड़ में पाकिस्तान से जुड़े चैरिटी संगठनों ने मानव इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक को अंजाम दिया। उन्होंने ‘हेल्प इंडिया ब्रीद’ अभियान के तहत दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन और टीका सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाने को आर्थिक सहयोग देने की अपील की।

वैश्विक स्तर पर भारत की अच्छी छवि को देखते हुए बड़े पैमाने पर लोगों ने अच्छी-खासी रकम भी दान की। दानकी गई राशि थी 1.8 करोड़ डॉलर।

Show comments
Share.
Exit mobile version