रांची। सांसद संजय सेठ के द्वारा शनिवार को ईचागढ़ विधानसभा के सभी 6 प्रखंड एवं 57 पंचायतों में 12,000 मोदी सुरक्षा किट और मोदी अहार का वितरण किया गया। सभी प्रखंड में ईचागढ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो सहित BDO /CO विशेष रुप से उपस्थित थे। करोना वायरस के इस संकट में सांसद सेठ ने कहा कि कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में क्षेत्र की जनता खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सजग और जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंस सिंह का पालन करने का अनुरोध किया ।

पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि सांसद का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। एक सांसद होने के नाते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का इतना ध्यान किसी सांसद ने नहीं रखा।  इस अवसर पर नकुल घोष, प्रियांशु शेखर तिवारी ,विशाल चौधरी, अनिल सिन्हा, विश्वनाथ उरांव, ठाकुर दास महतो, मनोरंजन महतो , भरत महतो, मकर चंद्र महतो भूषण सिंह सरदार ,राम किरण महतो, दिलीप महतो, संजय पोद्दार ,संजीव साहू, कमलजीत सिंह सेंटी ,रवि सिंह, नवनीत मेहता ,राज वर्मा ,विजय यादव ,अनिल मुरार का, विशेष रुप से उपस्थित थे
याह जानकारी सांसद के प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने दी

Show comments
Share.
Exit mobile version