रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड के द्वारा चलाए जा रहे लेक्चर सीरीज के दौरान झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडे ने शनिवार को परिषद के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया। जिसे 6000 से ज्यादा लोगों ने लाइव सुना। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि कोरोना वॉरियर्स रात दिन हॉस्पिटल और समाज के बीच उपस्थित हैं और समाज की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मान देने की जरूरत है। आज के समय में गमछा का उपयोग को लोग पुराना फैशन मानते हैं मगर इसे मॉडर्न फैशन बनाने की जरूरत है। जो हर समय हमारा रक्षा करता है। वैश्वीकरण के दौर में सभी को स्वदेशी की तरफ जाने की जरूरत है, सैनिटाइजर की जरूरत इसलिए पड़ गई है क्योंकि हम अब पुराने तरीके से फिटकरी का उपयोग करना छोड़ दिए हैं। गांधी जी हमेशा कहते थे कि भारत गांवों में बसता है भारत वह नहीं जो शहरों में बसता है। गांव में एक सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक संतुलन बना हुआ होता है । सभी जाति के लोगों का एक दूसरे पर निर्भर होते है । मगर हम आधुनिकीकरण के दौड़ में सब छोड़ दिए हैं जिसकी जरूरत आज फिर से पड़ गई है। गौ सेवा आज की जरूरत बन कर उभर रही है। अपने देशी पशुधन की नस्लों को बचाने की जरूरत है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो 7 बातें कहीं है उसे सभी को पालन करना चाहिए। आरोग्य सेतु एप से जुड़कर सभी लोग corona से संबंधित जानकारी को लेकर स्वस्थ बने रह सकते हैं।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लॉक डाउन के पीरियड में कई तरह के रचनात्मक कार्य एवं व्याख्यान को ऑनलाइन अपने फेसबुक पेज के माध्यम से चला रही है जिसका छात्र-छात्राएं एवं समाज के सभी लोग काफी सराहना कर रहे हैं । इसी क्रम में कल दिनांक 19 अप्रैल को बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक सह शिक्षाविद् तथा सुपर थर्टी के जनक अभयानंद का उद्बोधन 11:00 बजे सुबह होगा।
इस लाइव सेशन के दौरान अभाविप झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष नाथू गाड़ी, संगठन मंत्री याग्यवलक्य शुक्ल ,प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव, राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदीवर,सह मंत्री,नवलेश सिंह,बप्पन घोष,स्नेहा गुप्ता,मोनु शुक्ला,देवेंद्र लाल उराँव के साथ झारखंड प्रांत के सभी प्रदेश पदाधिकारी लाइव सेशन से जुड़ कर उनके व्याख्यान को सुना ।