News Samvad : हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद हाशिम सफीद्दीन को नया प्रमुख नियुक्त करने का ऐलान किया गया है। यह ऐलान हिज्बुल्लाह की ओर से किया गया है। काली पगड़ी पहनने वाले हाशिम सफीद्दीन को एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख और जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया है। यह संगठन के मिलिट्री ऑपरेशंस के प्लान बनाती है। हाशिम सफीद्दीन मारे गये हसन नसरुल्लाह के चचेरे भाई हैं। हाशिम का जन्म साल 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर कानून एन नाहर में हुआ था। वह एक प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी और हिज्बुल्लाह के सीनियर लीडर के रूप में जाने जाते हैं। हाशिम ने इजरायल के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की, जब इजरायल ने हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर को मार दिया था।

हाशिम सफीद्दीन ने इराक के नजफ और ईरान के कुम में धार्मिक शिक्षा हासिल की है। साल 1994 में लेबनान वापस लौटे और हिज्बुल्लाह की शीर्ष रैंक में तेजी से उन्नति की। उन्होंने 1995 में हिज्बुल्लाह की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था मजलिस अल शूरा में शामिल होकर संगठन के सैन्य और रणनीतिक अभियानों पर गहरा प्रभाव डाला। हाशिम को हमेशा से ही नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। उन्होंने गुजरे कुछ सालों में राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों में जमकर भाग लिया है, जबकि नसरल्लाह वर्षों तक छिपे रहे।

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लातेहार पुलिस ने दी तीखी चोट… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : लातेहार में गरजे चिराग – भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर दम लेगी जनता

इसे भी पढ़ें : MLA कल्पना सोरेन की हुंकार- “रोक सकते हैं तो रोक कर दिखाइये”

इसे भी पढ़ें : चाइल्ड पो’र्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठीं CM आतिशी… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत निभायें अपना वादा, होगी आर-पार की लड़ाई : अजय राय

इसे भी पढ़ें : गिरा हाइड्रोलिक छत, बाल-बाल बचीं मंत्री अन्नपूर्णा देवी

Show comments
Share.
Exit mobile version