Chaibasa : कोल्हान में कल्पना सोरेन की एंट्री के बाद राजनीतिक समीकरण में बड़े उलट फेर की आशंका जन्म लेने लगी है। कल्पना के रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब से बीजेपी परेशान हो उठी है। बीजेपी खेमे में कल्पना सोरेन की लोकप्रियता को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ने लगी, तो पार्टी दफ्तर में चिंतन मनन का दौर शुरू हो गया। राजनैतिक विश्लेषकों की मानें तो कल्पना सोरेन जेएमएम के लिये तुरूप का पत्ता साबित होती जा रही हैं और उन्हें विपक्ष को धराशायी करने के लिये स्टार प्रचारक के तौर पर देखा जा रहा है।
सरायकेला में मंईयां योजना यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और कल्पना सोरेन ने योजना और कल्पना सोरेन की लोकप्रियता का बीजेपी को अहसास करा दिया। ऐसा माना जा रहा है कि कल्पना सोरेन संताल की सीता और कोल्हान की गीता पर भारी पड़ रही हैं। कल्पना ने काफी कम समय में ही अपने राजनैतिक कद का अहसास बीजेपी सहित तमाम विपक्षी पार्टियों को करवा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कोल्हान में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की घेराबंदी सिर्फ Kalpana Doren तोड़ सकती हैं।
हाल ही में, कोल्हान के टाईगर कहे जाने वाले चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद ये कयास लगाये जा रहे थे कि इस विधानसभा चुनाव में कोल्हान क्षेत्र में बीजेपी की जोरदार वापसी हो सकती है। लेकिन बीजेपी के इस मिथक को तोड़ने के लिये कल्पना ने कोल्हान में अपनी जोरदार एंट्री से बीजेपी के कई बड़े नेताओं को परेशानी में डाल दिया है। वह बीजेपी जैसी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी को चुनौती देते हुए जेएमएम के किले को बचाने के लिये एड़ी चोटी एक कर वापसी की जमीन तैयार करने में जुटी हुई हैं।
मंईयां सम्मान योजना के रथ पर बैठी कल्पना के इस रथ पर कांग्रेस की एक मात्र महिला मंत्री दीपिका पांडे, झामुमो से महिला बाल विकास कल्याण मंत्री बेबी देवी के साथ साथ सिंहभूम लोकसभा की सांसद जोबा मांझी भी हैं। कल्पना सोरेन के इस दौरा से जोबा के जादू को विधानसभा में भी बरकरार रखने में सफल हो रहीं हैं। कल्पना सोरेन की इस सफल प्रोग्राम से कोल्हान के तीन आदिवासी मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, चम्पाई सोरेन और मधु कोड़ा की प्रतिष्ठा दाव पर लग गयी है। अब देखना है कि असम के मुख्यमंत्री हेमता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिव राज चौहाण की रणनीति हेमंत सोरेन की रणनीति को तोड़ पाने में सफल होगी या भाजपा एक बार फिर विपक्षी दल की भूमिका में विधानसभा में दिखेगी।
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लातेहार पुलिस ने दी तीखी चोट… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : लातेहार में गरजे चिराग – भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर दम लेगी जनता