नई दिल्ली.  स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि अब तक 6184 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 22.17% हो चुका है। यह लगातार बढ़ रहा है। 85 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है। इसके अलावा पिछले दिनों जिन 28 जिलों में कोई केस नहीं आए थे, उनमें दो जिलों में हाल ही में एक-एक केस आए।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि ठीक हुए मरीज संक्रमण नहीं फैलाते। इसके उलट वे हमें इस बीमारी से लड़ने की प्रेरणा ही देते हैं। कम्युनिटी लीडर आगे आएं और लोगों को संक्रमण रोकने के लिए जागरूक करें। कोरोना वॉरियर्स के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना है। उनका सम्मान और आभार प्रकट करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि रेड जोन और ऑरेंज जोन में सख्ती बरती जाए। ग्रीन जोन में भी ऐहतियात की जरूरत है। कोशिश करें कि ग्रीन जोन वाले एरिया में भी संक्रमण का कोई मामला सामने न आए। इसके लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन कराएं।

Show comments
Share.
Exit mobile version