Latehar : कुख्यात राहुल सिंह के नाम का धमकी भरा एक और पोस्ट वायरल हुआ है। पोस्ट में इस बात का जिक्र है गुजरे दो रोज पहले लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही रेल्वे साइडिंग मोड़ के पास दो हाईवा को फूंक डालने और फायरिंग करने की जिम्मेदारी कुख्यात राहुल सिंह गैंग ने ली थी। वहीं, इस कांड को अंजाम देने में प्रदीप गंझू का नाम भी उछल रहा है। पोस्ट के जरिये राहुल सिंह ने दावा किया है कि दोनों हाईवा को उसके गैंग ने आग के हवाले किया है। हालांकि उसके इस पोस्ट में कितना दम है, इसका फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

धमकी भरे इस वायरल पोस्ट में कहा गया है कि “मैं स्वयं RAHUL SINGH बोल रहा हूँ, सबको मालूम हो कि ~
1- लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ NH-22 के कुसमाही रेल्वे साइडिंग मोड़ के पास ~ कोयला लदे दो हाइवा के आगजनी का घटनाक्रम हुआ है; उसका जिम्मेवारी मेरे – RAHUL SINGH GANG एवं गिरोह के द्वारा करा गया है….
*परंतु मुझे जानकारी प्राप्त हुआ है कि – Pradip Ganjhu जैसे Chutpaiya रोड छाप लोग भी प्राचार फेंकने अथवा जिम्मेवारी लेने का प्रयास करा…
बताते चलूँ कि जिसके पास खाने-पीने का औकात नहीं है वो भी आजकल दूसरे के द्वारा करा गया घटनाक्रम का जिम्मेवारी लेकर TRP कमाने का फ़िराक़ में रहता है….
*Pradip Ganjhu सिर्फ़ फ़िराक़ में रहता है कि कहाँ नया घटना हुआ है और अगर जो कोई जिम्मेवारी लेने में देर करता है तो, पर्चा फेंकने का प्रयास करता है…
मैं Pradip Ganjhu के इस बचकाने हरकत कि, कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ. और हिदायत देता हूं कि बचकाना हरक़त करना छोड़े, अगर जो खाने-पीने का राशन घटा हुआ है तो मुझे ख़बर करें मैं उसके लिए कुछ प्रबंधन करूंगा….
बेहतर रहेगा खुद से घटना करें और जिम्मेवारी लें Pradip Ganjhu…..
जय महाकाल… जोहार झारखंड… RAHUL SINGH GANG”

यहां याद दिला दें कि बीते एक दिसंबर की रात लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग के पास कोयला लदे दो हाईवा को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने फूंक डाला था। वहीं, स्पॉट पर फायरिंग भी की गयी थी।

इसे भी पढ़ें : “…तो दिल का धड़कन रोक देंगे”, कुख्यात राहुल सिंह ने ली हाईवा फूंकने की जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…

इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश

Show comments
Share.
Exit mobile version