Jamshedpur : जमशेदपुर की जुगसलाई पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को तीखी चोट दी है। शहर में बेधड़क ब्राउन शुगर बेचने के इल्जाम में पुलिस ने 13 लोगों को धरा है। धराये गये 13 लोगों में गिरोह का सरगना अब्दुल हामिद, एक महिला नगमा खातून और तीन नाबालिग भी शामिल हैं। इनके पास से करीब 150 ग्राम BS यानी ब्राउन शुगर, डिजिटल तराजू, रैपर और पाउच जब्त किये गये हैं। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गयी है। इस बात का खुलासा आज यानी शुक्रवार को जमशेदपुर के सिटी SP कुमार शिवाशीष ने किया।

SP ने मीडिया को बताया कि खरकई नदी क किनारे भारी मात्रा में ब्राउन शुगर आया हुआ है। उसकी पुड़िया बनायी जा रही है। पुड़िया बनाने के बाद इसे जमशेदपुर के युवाओं के बीच बेच दिया जायेगा। मिली इंफॉर्मेशन पर DSP लॉ एंड ऑर्डर और जुगसलाई थानेदार की देखरेख में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम ने बताये गये लोकेशन पर रेड मारी और 13 संदेही लोगों कस्टडी में ले लिया। धराये लोगों से कड़ाई से पूछताछ करने पर कई अहम राज उगले हैं। गिरोह के सरगना अब्दुल हामिद ने पुलिस को दिये अपने बयान में राज खोला कि वह ओडिशा और सरायकेला से ब्राउन शुगर लाकर जमशेदपुर में बेचा करता था। BS बेचने के लिए उसने अपने गिरोह में कई लोगों को जोड़ रखा था। वैसे तो पूरे जमशेदपुर में माल सप्लाई करता है पर जुगसलाई और आदित्यपुर इलाके में इसका गिरोह ज्यादा एक्टिव था। SP ने बताया कि धराये 13 में से तीन तस्कर जुगसलाई इलाके में BS की तस्करी करते थे, वही लोग बीते दिनों जुगसलाई में गोली भी चलाई थी। सुनें क्या बोले SP कुमार शिवाशीष…

इसे भी पढ़ें : “प्राइवेट नौकरी या अपना व्यवसाय, सभी के लिए मोदी सरकार की पेंशन योजना”

इसे भी पढ़ें : बिहार विस का बजट सत्र शुरू, अभिभाषण में क्या बोले गवर्नर… देखें LIVE

Show comments
Share.
Exit mobile version