Patna : बिहार पुलिस के आला अधिकारी और मुख्यमंत्री की हाई-लेवल बैठक के 24 घंटे के भीतर बिहार की राजधानी पटना में दिन दहाड़े मंगलवार को एक करोड़ की लूट की घंटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। घटना राजधानी के कंकड़बाग अशोक नगर की बताया जा रही है। लूट के बाद लुटेरे नवादा की तरफ फरार हो गए हैं। वहीं लूट की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी लूट की पुष्टि की है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर के रोड नं-14 में यह लूटपाट हुई। बताया गया कि पीड़ित जमीन रजिस्ट्री के लिए पैसे लेकर आया हुआ था। जिसकी भनक लुटेरों को हो गई थी। उन्होंने दिन दहाड़े रुपयों को लूट लिया और फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
नीतीश और महेश नाम के दो व्यक्तियों को गुप्ता नाम के जमीन दलाल ने जमीन दिखाने के लिए बुलाया था। इस दौरान नीतीश और महेश के पास 50-50 लाख रुपये को दो बैग थे। वह लगातार प्रॉपर्टी डीलर के संपर्क में थे। जब वह जमीन देख रहे थे, इसी दौरान लुटेरे वहां पहुंच गए और हथियार दिखाकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने एक करोड़ की लूट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि करीब 6-7 की संख्या में अपराधी थे, जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित नवादा का रहने वाला बताया जाता है। घटना के संबंध में उसने कहा कि पैसे लेकर वह जमीन की रजिस्ट्री करने पटना आया था।
इसे भी पढ़ें : बिहार के शूटरों ने बरसायी थी विपिन मिश्रा पर गोलियां, Austria मेड पिस्टल का हुआ था इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें : गर्मी में जल संकट से निपटने को प्रशासन ने कसी कमर, रांची DC ने दिये कई निर्देश
इसे भी पढ़ें : एक्शन में SP, 6 ASI सहित 11 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड… जानें क्यों