Dumka : होली में प्रतिनियुक्ति के बाद भी गायब रहने वाले छह ASI पर सोमवार को गाज गिरी। दुमका SP पीतांबर सिंह खेरवार ने जामा के पांच और रामगढ़ के एक ASI सहित कंट्रोल रूम के पांच जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल होली को देखते हुए SP ने हर थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की थी। जवान डयूटी पर मुस्तैद हैं या नहीं, इसका पता करने के लिए 14 मार्च की शाम SP खुद निरीक्षण पर निकले। जामा थाना पहुंचने पर पता चला कि पांच ASI वीरेंद्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, राजीव रंजन शर्मा, मनोज कुमार सिंह और शैलेश कुमार गुप्ता अनुपस्थित हैं।

पता चला कि सभी लोग थाना को सूचित किए बगैर होली मनाने के लिए अपने घर चले गए। जब एसपी रामगढ़ थाना पहुंचे तो वहां पर प्रहलाद कुमार राय भी गायब मिले। इतना ही नहीं होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी तरह की सूचना पर त्वरित कदम उठाने के लिए पांच सिपाही को कंट्रोल रूप में तैनात किया गया था। एसपी ने जब नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया, तो तैनात आरक्षी मुन्ना कुमार मंडल, भगवान लाल मरांडी, कुंदन चौधरी, हवलदार दिनेश बाड़ा और बाबूराम मरांडी डयूटी से नदारद मिले। एसपी ने बताया कि कर्तव्यहीनता के आरोप में सभी को निलंबित किया गया है। कार्य के साथ किसी तरह की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : एक्शन में रांची DC, ऑन द स्पॉट कर गये हर समस्या का समाधान

इसे भी पढ़ें : मा’रे गये गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश को कोर्ट से झटका

इसे भी पढ़ें : लंबे अरसे से फरार बिट्टू सिंह के घर इश्तेहार चस्पा गयी पुलिस

इसे भी पढ़ें : पांडेय गिरोह के दो गुंडे धराये, टारगेट में थे यहां के कोयला कारोबारी

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह मामले में हेल्थ मिनिस्टर इरफान बोले- छत्तीसगढ़ियां झारखंड में राज नहीं कर पायेगा

Show comments
Share.
Exit mobile version