पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले टीएमसी के दफ्तर में बम धमाका होने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, बांकुरा के जॉयपुर इलाके में टीएमसी कार्यालय के भीतर धमाका हुआ। पार्टी ने आरोप लगाया कि इसके पीछे कांग्रेस-लेफ्ट का हाथ है। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। बता दें कि शुक्रवार को ही जिले में टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी की रैली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके के बाद दो पक्षों के बीच झड़प भी शुरू हो गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।
वहीं बीजेपी ने टीएमसी पर ही बम बनाने के आरोप लगा दिए हैं। बीजेपी ने कहा कि टीएमसी के लोग दफ्तर के भीतर बम बना रहे थे। इसी दौरान यह धमाका हुआ। बताया गया कि धमाके के बाद दो पक्षों के लोगों में झड़प भी शुरू हो गई। इस दौरान तीन लोगों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा के नजरिए से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
शनिवार को पश्चिम बंगाल में पहले चरण का चुनाव होना है। यहां 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बांकुरा के अलावा पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी मिदनापुर और पूर्वी मिदनापुर जिले में शनिवार को मतदान होगा।