News Samvad : केंद्र की मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। इसके लागू होती ही साल 2026 में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा हो जायेगा। हालांकि, वेतन आयोग का गठन अभी नहीं किया गया है और न ही इसे लेकर सरकार ने कोई तस्‍वीर साफ की है। माना जा रहा है कि जल्‍द ही आयोग के सदस्‍यों को अपॉइंट कर लिया जायेगा। जिसके बाद आयोग अपनी रिसर्च के हिसाब से सैलरी और पेंशन बढ़ाने पर सरकार के समक्ष सुझाव और रिपोर्ट पेश करेगा।

8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में कितना इजाफा होगा, इस पर फिलहाल कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट और 7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद बेसिक सैलरी में हुए इजाफे को देखते हुए कहा जा सकता है कि 8वां वेतन आयोग लगने के बाद चपरासी से लेकर आईएएस अधिकारियों और सचिवों, मुख्‍य सचिवों तक के बेसिक वेतन में बंपर इजाफा होगा।

8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 3 से 3.5 तक बढ़ सकता है। अगर इसे 3.00 किया जाये, तो न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये से 54 हजार रुपये हो सकता है। अगर इसे 3.5 किया जाये, तो न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये से 63 हजार रुपये तक हो सकता है।

नोट : यह आंकड़ा सिर्फ एक अनुमान है, जो 7वें वेतन आयोग में इजाफा के अनुसार कैलकुलेट किया गया है। सही आंकड़ा 8वें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद ही तय किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ रुपये की सौगात, क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : झारखंड में सता रही ठंडी हवाएं…जानें कितना गिरा पारा

इसे भी पढ़ें : झारखंड में चार महीने के भीतर करायें निकाय चुनाव : हाई कोर्ट

इसे भी पढ़ें : मां-बाप को कहां अंदाजा था कि दामन पर खुरेंच लगायेंगी दोनों बेटियां

इसे भी पढ़ें : शहाबुद्दीन की पत्नी आशिक संग फरार

इसे भी पढ़ें : कुख्यात राहुल सिंह के 7 गुर्गे धराये, दोबारा करने वाले थे… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : दिशोम गुरु का चेकअप किया मशहूर डॉक्टर यूएस वर्मा ने, क्या बोले… जानें

इसे भी पढ़ें : मोस्ट वांटेड राहुल तुरी एनकाउंटर : गले में लगी गो’ली सिर छेद हो गयी पार

इसे भी पढ़ें : हाईटेक मशीनों से लैस होगा रांची का यह अस्पताल, केंद्रीय मंत्री क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : “मेरी बात को अनसुना किया तो ऑन द स्पॉट…”, कुख्यात राहुल सिंह का पोस्ट वायरल

इसे भी पढ़ें : “छुट्टी दीजिये SP सर, DGP-DIG और आप पर केस करना है”, ASI का आवेदन वायरल

Show comments
Share.
Exit mobile version