Samastipur : बागमती नदी ने समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर गांव के लोगों की नींद उड़ा दी है। नदी में नेपाल से आये पानी की वजह से नदी में उफान आ गया है। जिस वजह से नामापुर के वार्ड 4 के पास नदी का तेज कटाव शुरू हो गया है। कटाव रोकने के लिए फल्ड कंट्रोल जुगाड़ में लगे हुए हैं। बोरी का बंडल बनाकर लगाये जा रहे हैं। लेकिन बागमती की बहती तेज धारा के सामने वह टीक नहीं पा रहे। करीब 50 मीटर में निर्माणाधीन बंडल धंस भी गया था। हालांकि विभागीय स्तर पर मरम्मत कार्य जारी है।
सैकड़ों बोरी नदी में समा चुकी है। तट पर बोरी डालने के बावजूद कटाव के कारण लंबी-लंबी दरार आ गई है। वह जमीन जल्द ही नदी में समा जाएगी। हालांकि, कटाव स्थल पर फ्लड कंट्रोल के अभियंता ने बताया कि कटाव के कारण बंडल के धंसने की सूचना के बाद मंगलवार शाम से राहत कार्य शुरू किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।
ग्रामीण बताते हैं कि गांव को दो तरफ से दो नदी अपने आगोश में ले लेती है। एक ओर से शांति नदी तो दूसरी ओर से बागमती। शांति नदी में पानी आते ही एक टोली के घरों में पानी घुस जाता है। यह टोला इस गांव का सबसे नीचला इलाका माना जाता है। गांव के सभी लोगों को बांध पर जाकर ठिकाना बनाना पड़ता है।
Also Read This : बकरे की मौत के बाद 7 बच्चों की मां क्या कर गई… जानें