News Samvad : ”पापा..पापा, भयानक कांड हो गया, आतंकियों ने हमला कर दिया, चारों तरफ से अंधाधुंध गोलियां चल रही है, बस के ड्राईवर को शायद गोली लगी गई है, नतीजा हमारी बस खाई में पलट गई है। मैं जंगल में छुपकर आपसे बात कर रहा हूं।” बेटा सौरभ उर्फ शनि के मुख से निकले यह बोल सुन पिता प्रेमचंद कन्नौजिया के होश उड़ गये। यह सब सुन अवाक-भक्क रह गये प्रेमचंद कन्नौजिया खुद को संभाल बाकी परिवार और नाते-रिश्तेदारों को बारे में पूछते रह गये। खबरों की दुनिया में झांका तो पता चला जम्मू-कश्मीर के कटरा के वैष्णो देवी से रियासी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई, वहीं करीब 41 जख्मी हैं।
प्रेमचंद कन्नौजिया के हवाले से मीडिया में आई खबर के अनुसार, वह गोरखपुर के खोराबार भैरोपुर के रहनेवाले हैं। बीते 4 जून को उनकी पत्नी गायत्री, बेटा सौरभ उर्फ शनि, बेटी आरोही और उनके ससुराल पक्ष के राजेश, उनकी पत्नी रिक्सोना, सोनी सहित पांच अन्य सदस्य वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने गये थे। ससुराल पक्ष के लोग गोलघर काली मंदिर पुर्दिलपुर में रहते हैं। वैष्णो देवी में पूजा-अर्चना के बाद शिवखोड़ी दर्शन करने पहुंचे। रविवार को शाम 4.30 बजे कटरा लौट रहे थे। रास्ते में ही पहाड़ी क्षेत्र में बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। चालक को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस खाई में गिरने के चलते गायत्री देवी, रिक्सोना, राजेश और सोनी बेतरह जख्मी हो गई। खुदा का शुक्र है कि प्रेमचंद का बेटा शनि बाल-बाल बच गया। परिवार के अन्य बच्चे हमले के समय गेस्ट में हाउस में थे, इस वजह से सही-सलामत बच गये। जख्मी इनलोगों का इलाज जम्मू में चल रहा है।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब 15 मिनट तक गोलियां बरसती रही। खौफजदा लोगों के सांसें भी अटकी रही। इस आतंकी हमले में कई लोगों ने अपने को खो दिया। इस हमले में खलीलाबाद शहर के अजय गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति अपने बेटे आयुष और पीयुष के साथ जख्मी हो गये। यह जानकारी उनके बड़े भाई संजय गुप्ता ने मीडिया को दी। अजय ने फोन कर अपने भाई संजय को सबकुछ बताया था। खबर है कि फायरिंग के बाद आसपास के गांव के लोगों का जुटान होता देख आतंकवादी भाग निकले। कुछ लोगों ने मीडिया को बताया कि शुक्र है कि बस खाई में गिर गई, वर्ना आतंकवादी किसी को नहीं छोड़ते।
इसे भी पढ़ें : पहले 9 लाख लोन निकाल गटक गया, फिर कर गया बड़ा कांड… जानें
इसे भी पढ़ें : मोदी कैबिनेट 3.0 : किस मंत्री की उम्र कितनी… जानें यहां
इसे भी पढ़ें : मोदी 2.0 के वैसे 34 चेहरे, मोदी 3.0 कैबिनेट में जिन्हें नहीं मिली जगह