Canada (Toronto) : कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा (Toranto Flight Crashed) हुआ है। लैंडिंग करते समय डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन पलट गया। जानकारी के मुताबिक जमीन बर्फीली होने की वजह से प्लेन पलट गया। इस विमान में 80 लोग सवार थे। जिनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट ने मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी। लैंडिंग के दौरान प्लेन का कंट्रोल खो गया और यह पलट गया। इस हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला। इस हादसे में 18 लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है।

हादसे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बर्फीली जमीन पर फ्लाइट उतरते दिखाई दे रही है। देखते ही देखते इससे काला धुआं निकलने लगा और अचानक से आग लग गई। इस दौरान हर तरफ धुएं का काला गुबार फैल गया। जिसके बाद दमकलकर्मी आग और धुएं पर काबू पाने के लिए फ्लाइट पर पानी डालने लगे।

डेल्टा एयरलाइंस की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर इस हादसे की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 स्थानीय समय के मुताबिक, सोमवार को करीब 2 बजकर 15 मिनट पर टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटना का शिकार हो गई। ये फ्लाइट मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोरंटो आ रही थी। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि 18 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद डेल्टा के सीईओ एड बैस्टियन ने कहा कि पूरे वैश्विक डेल्टा परिवार की संवेदनाएं टोरंटो-पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई घटना से प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी जानकारी जल्द से जल्द http://news।delta।com यहां शेयर की जाएगी। सभी लोग अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें।

इसे भी पढ़ें : शर्मनाक : बकरी का रे’प कर मा’र डाला

इसे भी पढ़ें : ये वरिष्ठ IAS अधिकारी बने मुख्य चुनाव आयुक्त, CEC राजीव कुमार के कार्यकाल का आखिरी दिन आज

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन 289 युवाओं को आज देंगे अपॉइंटमेंट लेटर

Show comments
Share.
Exit mobile version