Giridih : गिरिडीह पुलिस ने क्राइम की प्लानिंग कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, एक बाइक, दो मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किया है। सभी मिलकर बिरनी थाना इलाके के बरमसिया कोडरमा मेन रोड के धुज्जी जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। इस बात का खुलासा आज गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार ने किया। SP ने मीडिया को बताया कि SDPO धनंजय राम को गुप्त सूचना मिली थी कि धुज्जी जंगल में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा हुये हैं। लगता है कोई बड़ा कांड करने वाले हैं। मिली सूचना के बाद तीन थानेदारों की देखरेख में गठित टीम ने बताये गये ठिकाने पर घेराबंदी कर रेड मारी और छह लोगों को धर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन लोगों ने कबूल किया कि एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के वास्ते जंगल में जुटे थे।

SP डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार छह में चार अपराधी समीर अंसारी, मो मेराजुद्दीन अंसारी उर्फ राजा, फणीभूषण साहू और शिबू साहू ने कुछ रोज पहले ही एक बाइक सवार को लूट लिया था। इन लोगों ने बिरनी थाना इलाके के बिराजपुर जाने वाले रास्ते में एक बाइक सवार से हथियार के दम पर लूटा था। इसी बीच शनिवार की देर रात इनके साथी रेहान अंसारी और रिजवान अंसारी सभी मिलकर बिरनी थाना इलाके के बरमसिया कोडरमा मेन रोड के धुज्जी जंगल में किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे। इसी दौरान सभी को धर लिया गया।

इसे भी पढ़ें : हटिया विस सीट से चुनाव लड़ने वाला ओम प्रकाश गुप्ता अरेस्ट… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : बिरसा मुंडा रत्न अवार्ड से नवाजे गये मशहूर डॉ यूएस वर्मा

इसे भी पढ़ें : जब अचानक मेधा डेयरी प्लांट पहुंची मंत्री शिल्पी, क्या हुआ… जानें

इसे भी पढ़ें : आग ताप रहे पांच लोगों को रौंदा, फिर खुद खाई में जा गिरी

इसे भी पढ़ें : एक टक्कर और 40 गाड़ियां राख, चीख-चीत्कार से दहल उठा इलाका

Show comments
Share.
Exit mobile version