Ranchi : क्लास 10वीं की छात्राओं के साथ स्कूल में जलील हरकत करने वाली प्रिंसिपल पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गयी है। छात्राओं के अभिभावकों के साथ झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने भी धनबाद के डिगावाडीह कार्मेल स्कूल की प्रिसिंपल के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग रखी है। अजय राज ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के नाम एक शिकायत पत्र लिखा है। पत्र के जरिये अजय राय ने कहा कि धनबाद के डिगावाडीह कार्मल स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्राओं ने पेन डे मनाया। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के शर्ट पर संदेश लिख कल के दिन को यादगार बनाना चाहा। स्कूल प्रबंधन को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने छात्राओं को बुलाकर फटकारा और उनकी शर्ट उतरवा दी। छात्राओं ने इसका प्रतिरोध किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी एक नहीं सुनी। उनके शर्ट उतरवा कर केवल ब्लेजर पहानकर घर जाने के लिए कहा गया। इससे कई छात्रायें शर्मसार हो गई। कुछ छात्राओं ने तो अपने घर से दूसरे शर्ट मंगवाया और उसे पहनकर घर गई। बिना शर्ट सिर्फ ब्लेजर पहने घर पहुंची छात्राओं को देख-सुन उनके अभिभावकों का गुस्सा उबाल पर आ गया। अजय राय ने कहा कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें सजा देना चाहिये।
इसे भी पढ़ें : कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर फिर फा’यरिंग, कुख्यात मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें : मजदूरी दर बढ़ाने के लिए जरूरी योजना का गठन करें : दीपिका पांडेय
इसे भी पढ़ें : IAS-PCS की तैयारी करवाते हैं ये ‘बाबा’, स्टूडेंट्स की लगती है भीड़
इसे भी पढ़ें : माशूका की चाहत पूरी नहीं कर पाया तो उठाया खौफनाक कदम… जानें
इसे भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार दे गये 985 करोड़ की सौगात… जानें कहां
इसे भी पढ़ें : कुख्यात किशोर पांडेय की बेवा निशि पांडेय को पुलिस ने उठाया… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : Alert मोड पर झारखंड का स्वास्थ विभाग, किसका खतरा… जानें
इसे भी पढ़ें : महज एक चुटकी खैनी ने चलवाई अंधाधुंध गोलियां … जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : PLFI के तीन हार्ड कोर उग्रवादियों के घर डुगडुगी बजा गयी पुलिस… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : झारखंड में इस दिन तक सितम ढायेगी ठंड, जानें अगले चार रोज के मौसम का हाल