Ayodhya : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज यानी मंगलवार 23 जनवरी से आम लोगों ने दर्शन करना शुरू कर दिया है। बीती देर रात 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी। रामलला के एक झलक पाने को कई राज्यों से रामभक्त आए हुए हैं।

भोर में मंदिर का दरवाजा खुलते ही अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई। लोग धक्कामुक्की तक करते दिखे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को मोर्चा संभालना पड़ा। अब दर्शनार्थियों को छोटे-छोटे ग्रुपों में भेजा जा रहा है। सुरक्षाबल इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि सड़क के एक तरफ श्रद्धालु रहें, दूसरी तरफ से यातायात जारी रहे। लोगों में रामलला दर्शन का जोश है। चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं।

रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। सड़कें जाम हो गई हैं। दूर-दूर तक सिर्फ रामभक्तों का हुजूम दिख रहा है। रामलला के दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी है। लोग किसी भी तरह भगवान के दर्शन करना चाह रहे हैं। व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए लोगों को छोटे-छोटे ग्रुप में भेजा जा रहा है।

 

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो शेयर किया। पीएम ने लिखा- हमने कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले कई सालों तक हमारी यादों में अंकित रहेगा।

इसे भी पढ़ें : अयोध्या जाने को तीन विक्लप, बस-ट्रेन या प्लेन, कहां से कौन सी सेवा… जानें डिटेल्स

इसे भी पढ़ें : हाथों में फूलों की टोकरी, चेहरे पर मुस्कान… किन लोगों पर PM ने बरसाया फूल… देखें वीडियों

इसे भी पढ़ें : अयोध्या में विराजे रामलला, देखें प्राण प्रतिष्ठा का पूरा वीडियो

इसे भी पढ़ें : रांची की सड़कों पर उतरे DIG-SP, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

Show comments
Share.
Exit mobile version