News Samvad : आम से लेकर खास तक,  खासकर राम भक्तों के मन में हिलोर मारने लगी है पवित्र नगरी अयोध्या जाने को। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्रद्धालुओं के अयोध्या नगरी पहुंचने के लिये कई खास इंतजाम किये जा रहे हैं। नये बने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का उद्घाटन हो चुका है। वहीं कई नई लग्जरी बसें भी शुरू की गई हैं। यूपी के सरयू नदी के पूर्वी तट पर बसा अयोध्या नगरी राजधानी लखनऊ से 134 किलोमीटर दूर है। वहीं, गोरखपुर से इसकी दूरी 147 किमी, झांसी से 441 किमी, प्रयागराज से 166 किमी और वाराणसी से 209 किमी है। Ayodhya बाई रोड भी जा सकते हैं।

नोएडा, मथुरा, चित्रकूट, आगरा, दिल्ली सहित कई जगहों से अयोध्या के लिये बस सेवा शुरू होने वाली है। अयोध्या धाम स्टेशन से आनंद विहार के लिए बीते शनिवार को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। यह ट्रेन दिन के 12.12 बजे खुलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस (22425) में लखनऊ से आनंदविहार का चेयरकार का किराया 1410 व एग्जीक्यूटिव क्लास का 2595 रुपये है। कैटरिंग का शुल्क किराये में शामिल है। ट्रेन बुधवार को छोड़कर अन्य दिनों में चलेगी। दरभंगा से आनंदविहार टर्मिनल के लिए वाया लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई। अमृत भारत एक्सप्रेस दोपहर तीन बजे दरभंगा से रवाना होगी। ट्रेन अयोध्या धाम पर रात 2.30 बजे पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह 5.05 बजे पहुंचेगी। यहां भी पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन दोपहर 12.35 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में आनंदविहार टर्मिनल से दोपहर 3.10 बजे से चलकर रात 1.10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी।

Ayodhya के लिए सभी दिशाओं से हवाई जहाज उड़ान का शेड्यूल तय हो गया है। इंडिगो और एयर इंडिया उड़ान को लेकर अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कई महानगरों से अयोध्या तक सीधी उड़ान की तैयारी है। अयोध्या और वाराणसी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू किए जाने की तैयारी है।

इसे भी पढ़ें : हाथों में फूलों की टोकरी, चेहरे पर मुस्कान… किन लोगों पर PM ने बरसाया फूल… देखें वीडियों

Show comments
Share.
Exit mobile version