Ranchi : झारखंड में ED एक बार फिर से रेस हो गई है। आज ED की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। रांची से लेकर साहिबगंज, कोलकाता और राजस्थान तक के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव समेत कई लोगों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। ED की टीम अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रातूरोड के शिवपुरी स्थित घर पहुंची और पूछताछ कर रही है। घर के बाहर फोर्स तैनात है। किसी को भी अंदर-बाहर-करने की इजाजत नहीं।

साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के राजस्थान और साहिबगंज के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही आर्किटेक्ट विनोद सिंह, साहिबगंज में खोदनिया ब्रदर्स, पूर्व विधायक पप्पू यादव के देवघर और डीएसपी राजेंद्र दूबे के हजारीबाग सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। वहीं, कारोबारी अभय सरावगी के कोलकाता वाले ठिकाने और रांची सेंट्रल जेल के सिपाही अवधेश कुमार के घर पर भी दबिश दी गई है। इन सब पर अवैध खनन के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग का इल्जाम है।

इसे भी पढ़ें : लैंड करने से ठीक पहले टकराई दो प्लेन, धुआं-धुआं एयरपोर्ट (VIDEO)

इसे भी पढ़ें : 13 साल से फरार मोस्ट वांटेड अरेस्ट, पुलिस पार्टी पर किया था हमला

इसे भी पढ़ें : जापान में भूकंप के 155 झटकों ने मचाई तबाही, 24 मौत, 200 इमारतें खाक

इसे भी पढ़ें : अब ब्लैक होल का राज खोलेगा ISRO, कर लिया जुगाड़

इसे भी पढ़ें : नए साल पर सरकार का तोहफा, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

इसे भी पढ़ें : रांची में चलेंगी 244 सिटी बसें, ई-रिक्शा पर नकेल कसने की तैयारी

Show comments
Share.
Exit mobile version