लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 से 24 अप्रैल तक मनाया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत सोमवार को लखनऊ के 1090 चौराहे से होगी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत लखनऊ के 1090 चौराहे से 18 अप्रैल को परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह करेंगे। सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के मकसद से बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) पुष्पेंद्र सत्यार्थी ने शनिवार को बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि सड़क दुर्घटना को कम किया जाए। हर साल होने वाली मौत के आकड़ों में बड़ा हिस्सा सड़क दुर्घटनाओं का है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यातायात नियमों का पालन कड़ाई से किया जाय तो सड़क हादसें कम होंगे। बशर्ते इसके लिए आम वाहन चालक को जागरूक होना बेहद जरूरी है।
Show
comments