Mumbai : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके खार स्थित अपार्टमेंट में बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे चाकू से हमला किया गया। इस हमले में सैफ को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चोटें आईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड लीक हो रहा था। सर्जरी के बाद चाकू निकाला गया है और उनकी हालत अब स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है और सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घर के अंदर मौजूद किसी व्यक्ति ने हमलावर को एंट्री दी थी। डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि सैफ के घर में एक व्यक्ति घुसा और मेड से बहस की। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया, तो हमलावर ने उन पर हमला कर दिया।

हमले के बाद आरोपी सीढ़ियों से भागने में सफल रहा। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 15 टीमें गठित की हैं, जिसमें बांद्रा पुलिस स्टेशन ने 7 और क्राइम ब्रांच ने 8 टीमें बनाई हैं।

सैफ की टीम ने बताया कि हमले में उनकी मेड भी घायल हुई हैं। सैफ हाल ही में स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मनाकर लौटे थे। इस घटना ने उनके परिवार और प्रशंसकों में चिंता पैदा कर दी है।

करीना कपूर, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ने अस्पताल पहुंचकर सैफ का हालचाल लिया। करीना अस्पताल के बाहर घबराई हुई नजर आईं।

सैफ अली खान का नया घर, जो कि उनके बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान होना चाहिए, अब सुरक्षा चिंता का विषय बन गया है। पुलिस की जांच और सुरक्षा उपायों की समीक्षा इस मामले में महत्वपूर्ण होगी।

इसे भी पढ़ें : झारखंड के कितने जिले हुए नक्सल मुक्त …जानें

इसे भी पढ़ें : झारखंड के युवा किसी से कम नहीं : मंत्री सुदिव्य सोनू

इसे भी पढ़ें : बम-बंदूक के साथ सात संदेही गिरफ्तार, जानें मामला

इसे भी पढ़ें : Air Force में भर्ती के लिये स्टूडेंट्स को मिले गजब के Tips… देखें

इसे भी पढ़ें : मिल गयी रांची से गायब हुई दोनों सगी बहनें… जानें कहां

इसे भी पढ़ें : OYO के अलावा अनमैरिड कपल्स के लिये और भी हैं विकल्प… देखें यहां

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ के लिये रांची से चलेंगी दस स्पेशल ट्रेन, कब-कब… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version