Ranchi : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर से बेहतरीन बैटिंग की है। उन्होंने 117 गेंद पर 73 रन बनाये। यशस्वी ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रन पर सिमट गई। उसके बाद दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 219 रन बना लिये हैं। वह पहली पारी में अभी भी 134 रन पीछे है। यशस्वी के इस सीरीज में सात पारियों में अब तक 618 रन हो गये हैं। वह भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये। इससे पहले भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गये। उनके 2024 में अब तक 23 छक्के हो गये हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था। वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में 22 छक्के लगाये थे। यशस्वी को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ने का मौका है। स्टोक्स ने 2022 में 26 और मैकुलम ने 2014 में 33 छक्के लगाये थे। यशस्वी इस साल मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ब्रैडमैन-सोबर्स के क्लब में यशस्वी

लगभग 23 साल के यशस्वी एक टेस्ट सीरीज में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गये। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, सुनील गावस्कर, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली और ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : जीत और हार दोनों में समभाव की भावना : गवर्नर

इसे भी पढ़ें : 4 दिनों तक कई ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट बदले……

इसे भी पढ़ें : “गुप्ता ट्रेडर्स से गैंग ने नहीं मांगी रंगदारी”, कुख्यात अमन का पोस्ट वायरल

इसे भी पढ़ें : राजधानी में होल्डिंग टैक्स को लेकर बड़ी खबर… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : जिसने भी देखा सुना, हर किसी का कलेजा दरक गया… जानें

इसे भी पढ़ें : एक ही रात 14 घरों में सेंधमारी, सनसनी

इसे भी पढ़ें : होने वाली थी बिटिया की शादी, पर हो गया कांड… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर में खलबली, रोकना पड़ा ट्रेनों का परिचालन… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version