Patna : बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा आगामी 17 फरवरी से शुरू होने वाली है। यह परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए BSEB यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है। ड्रेस कोड से लेकर परीक्षा समय और अन्य जरूरी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

BSEB की जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा पहनकर आना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर आना होगा। यदि कोई स्टूडेंट जूता-मोजा पहनकर आता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी जायेगी।

वहीं, परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले छात्र अगर जबरदस्ती अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि ऐसे स्टूडेंट को क्रिमिनल ट्रेसपास के तहत रखा जाएगा और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा, यदि कोई छात्र सेंटर सुपरिटेंडेंट की अनुमति से अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता है, तो सेंटर सुपरिटेंडेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

आधे घंटे पहले बंद कर दिये जायेंगे गेट

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और केंद्र पर प्रवेश 8:30 बजे से शुरू होगा। दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से होगी। जिसके लिए प्रवेश 1:30 बजे तक ही मिलेगा। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को समय पर पहुंचने के लिए उचित समय दिया जाएगा और केंद्र के गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिये जाएंगे। बता दें कि इस साल बिहार में करीब 15 लाख स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा लिखने वाले हैं। एग्जाम की तैयारियों को लेकर BSEB ने कमर कस ली है।

इसे भी पढ़ें : “Bye.. Bye.. INDIA”.. कुख्यात अमन साहू का बेहद खास सरहद पार! पासपोर्ट वायरल

इसे भी पढ़ें : श्राद्ध भोज में चली ताबड़तोड़ गो’लियां, दो जमीन कारोबारी का उछला नाम

इसे भी पढ़ें : ‘लक्ष्मी’ बन संदीप एक बेवा के साथ कर गया बड़ा ‘खेला’… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : “बिहार की आबो-हवा में…”, पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने किया पोस्ट

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत बोले- “स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं”… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version