नई दिल्ली। पूर्णिमा के दिन चांद का रुप कुछ अलग ही होता है. इसकी चमक के आगे सब कुछ फीका लगने लगता है. लेकिन इस महीने की पूर्णिमा कुछ अलग होगी. आसमान में दिखने वाले चांद को स्नो मून कहा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध

इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

इसे भी पढ़ें-23 से 27 फरवरी तक सितारों का उलटफेर, शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे राशि, जानें-किन राशि पर भारी रहेगी ग्रहों की चाल

इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर

इस अद्भुत नज़ारे को नंगी आंखों से देख तो पाएंगे लेकिन हर किसी को ये नजर नहीं आएगा. दुनिया के सिर्फ ख़ास हिस्सों में ही इस चांद को देखा जा सकेगा. 2022 में ये दूसरी बार होगा कि आसमान में स्नो मून दिखाई देगा. इस चांद का नाम नेटिव अमेरिकन्स द्वारा रखा गया है. इससे लोग सीजन में बदलाव को ट्रैक करते हैं.

आज दिखने वाला स्नो मून काफी मायनों में ख़ास होगा. वैसे तो ये चांद 16 फरवरी से दिख रहा है लेकिन आज भी कई जगहों पर ये देखा जा पाएगा. ये चांद सिंह राशि में होगा, जिससे लोगों के अंदर आत्मविश्वास भर जाएगा. इसके अलावा लोगों के अंदर कुछ अच्छा कर गुजरने की चाहत उत्पन्न होगी. इतना ही नहीं, शुक्र और मंगल भी इस चांद से प्रभावित होकर लोगों की जिंदगी में प्यार भरेगा. अगर आपको चांद के प्रभाव का फायदा उठाना है तो आज किसी अच्छे नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. ग्रहों के हिसाब से लोगों को फायदा होगा.

स्नो मून हर जगसिर्फ यहां आएगा नजरह नजर नहीं आएगा. इसे साफ तौर पर सिर्फ यूके में देखा जा सकेगा. भारत में ये स्नो मून की जगह सुपर मून बन जाएगा. इस फिनोमेना को और भी कई नामों से जाना जाता है. कहीं इसे बाल्ड ईगल मून कहते हैं तो कहीं बेयर मून. कुछ जगहों पर इसे हंगरी मून के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि 2022 में एक दो नहीं बल्कि कई सुपरमून देखने को मिलेंगे. अब इसके बाद सीधे 14 जून और फिर 13 जुलाई को आप सुपरमून देख पाएंगे.

अलग-अलग होते हैं मून
अब सवाल उठता है कि नॉर्मल मून सुपरमून कैसे बन जाता है. जब कभी चांद पृथ्वी के 90 प्रतिशत करीब आ जाता है तो अपने आप वो सुपरमून हो जाता है. वहीं फुल मून यानी पूर्णिमा वैसे तो हर महीने आता है. लेकिन कई बार एक महीने में ये दो बार भी आ जाता है. ऐसे में इसे ब्लू मून नाम दिया जाता है. वहीं बात अगर आज के चाँद की करें, तो बताया जा रहा है कि आज लोगों की लव लाइफ पर ये काफी प्रभाव डालेगा. अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमंटिक डेट का प्लान कर रहे हैं तो रात में घर की छत पर ही कर डालें और लाइफ में स्पाइस ऐड कर लें

Show comments
Share.
Exit mobile version