रांची, 17 फरवरी (स्वदेश टुडे)। रांची विश्वविद्यालय में गुरूवार को सिंडिकेट की बैठक हुई। रांची विवि की कुलपति प्रो कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 28 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद स्वीकृति दी गयी। रांची विवि के प्रवक्ता डॉ प्रीतम कुमार ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध

इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

इसे भी पढ़ें-23 से 27 फरवरी तक सितारों का उलटफेर, शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे राशि, जानें-किन राशि पर भारी रहेगी ग्रहों की चाल

इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर

बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ प्रीतम ने बताया कि बैठक में जेपीएससी में लंबित शिक्षकों की नियुक्ति और प्रोन्नति को लेकर चर्चा हुई एवं सहमति प्रदान की गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के उपाध्यक्ष और केसीबी कॉलेज बेड़ो के शिक्षक डॉ विनोद सिंह के लिए स्वीकृति दिए जाने पर स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि जेपीएससी से अनुशंसित डॉ राधाकृष्ण झा, डॉ बलराम झा, ईश्वरी प्रसाद सहित कई शिक्षकों के एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति को मंजूरी दी गई है। इस बैठक के दौरान और भी कई महत्वपूर्ण फैसले पर सहमति प्रदान की गई है। वहीं दूसरी ओर दीक्षांत समारोह में खर्च किया गया बजट राशि को भी प्रेसित करने की सहमति मिली है।

उन्होंने बताया कि कुल 45 अभ्यर्थियों के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति अनुशंसा पर सिंडिकेट के सदस्यों ने मुहर लगाई है। इसके अलावा बैठक के दौरान परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज जेपीएससी द्वारा फ़ादर अगस्तम की नियुक्ति की अनुशंसा पर स्वीकृति दी गई। वित्त समिति अनुकंपा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों पर भी मुहर लगाई गई है। इस अवसर पर कामिनी कुमार ने बताया कि जितने भी शिक्षक जेपीएससी द्वारा नियुक्त किए गए हैं और जिन्हें भी प्रोन्नति दी गई हैं, सभी शिक्षक रांची विश्वविद्यालय के हिंदी, इंग्लिश, इतिहास, भूगोल सहित अन्य विभागों में सेवा देंगे। बैठक में कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, छात्र संकाय अध्यक्ष डॉ आरके शर्मा, कुलानुशासक डॉ टीएन साहु, डॉ केसी प्रसाद, डॉ हीरानंद, डॉ दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version