बरकट्ठा(barkattha news)। प्रखंड के आदिवासी विकास उच्च विधालय शिलाडीह में प्रधानाध्यापक मो0 मुजीब अंसारी की अगुवाई में समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों की एक बैठक की गई ।

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी

इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी

बैठक की अध्यक्षता शिलाडीह मुखिया नरेंद्र सिंह ने की। जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय से संबंधित समस्या एवम विद्यालय विकास को लेकर चर्चा की गई ।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

बैठक में बेंच की कमी को पूरा करने, विधालय का जर्जर भवन को ठीक करने तथा अन्य समस्याओं पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए । जिसमें आर्थिक सहयोग के रुप में विधायक प्रतिनिधि सह समाजसेवी बाबू खान ने दो सेट कम्प्यूटर, समाज सेवी सुनिल पांडेय ने पांच सेट बेंच, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मो कुदुस ने पांच हजार रूपये तथा समाजसेवी समीम अंसारी ने एक बेंच देने की घोषणा की ।

प्रधानाध्यापक मो0 मुजीब अंसारी ने बताया कि बैठक में कम लोगों की उपस्थिति होने के कारण पुनः एक बैठक का तिथि निर्धारण किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित लोगों ने जर्जर भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुखिया नरेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य लोकनाथ राणा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मो कुदुस, समाजसेवी सुनिल पांडेय, राजद नेता अस्मत अली, समाजसेवी समीम अंसारी, सेर मोहमद, राजकुमार गिरी, जागेश्वर राम, दुर्गा बास्के, कौसर अंसारी, कमल कर्णदेव तथा विद्यालय के शिक्षक गण समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version