बरकट्ठा। आजाद हिंद फौज बरकट्ठा के सदस्यों ने बरकट्ठा उत्तरी पंचायत भवन में भोजपुरी,मगही तथा अंगिका भाषा को स्थानीय भाषा बनाने का विरोध तथा 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर हेमन्त सरकार के विरुद्ध आंदोलन के लिए विचार विमर्श हेतु बैठक की ।

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी

इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी

बैठक की अध्यक्षता जिप सदस्य मीना देवी तथा संचालन सुर्यदेव प्रसाद ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किये गये। भाषाई आक्रमण के विरुद्ध तथा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर दिनांक 25/02/2022 को प्रखंड मुख्यालय मैदान में धरना-प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलन का शुरूआत किया जाएगा । इस आंदोलन में पुरे झारखंड आंदोलन के नेतृत्व कर्ता टाइगर जयराम महतो को आमंत्रित कर मुख्य अतिथि बनाया जाएगा। साथ ही कई और अहम निर्णय लिए गए । इस आंदोलन के निमित्त संचालन कमेटी बनाई गई जिसमें अध्यक्ष अर्जुन राणा, उपाध्यक्ष अपराजिता चौधरी, सुर्यदेव प्रसाद टिंकू, सचिव सुशील हितैषी तथा सुरेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पीताम्बर नायक सहित ग्यारह सदस्य मनोनीत किये गये।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

मौके पर मौजुद केदार साव ने कहा कि झारखण्ड अलग हुए 22 वर्ष हो चुका है, अब झारखंड युवा हो चुका है, झारखंडवासी अब अन्याय तथा शोषण नहीं सहेंगे। जब तक भोजपुरी, मगही तथा अंगिका को वापस लेने तथा 1932 खतियान आधारित स्थानीति लागु कराने तक यह जंग जारी रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद भावी प्रत्यासी अपराजिता चौधरी, सलैया मुखिया गोपाल प्रसाद, शिलाडीह मुखिया नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता टुकलाल नायक, गोरहर मुखिया पुत्र सुनील मुर्मु,  सुरेश पाण्डेय, छोटेलाल प्रसाद, छोटीलाल प्रसाद, सुशील हितैषी, उमेश पासवान, संजय पासवान, पीताम्बर नायक,रामजी बेसरा,मनोज बास्के, ‌रविन्द्र शर्मा,रंजन प्रसाद,मनोज प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version