Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र से पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया। विधायकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदेश की हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में जितनी परीक्षाएं होती हैं सभी परीक्षाओं में पेपर लीक हो जाता है। विधायकों ने पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि पांच दिन हो गये हैं लेकिन हेमंत सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। सदन के बाहर प्रदर्शन करने वालों में डॉ नीरा यादव, बाबूलाल मरांडी, नवीन जायसवाल सहित अन्य शामिल थे

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने हंगामा किया। यह भाजपा विधायक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को विधानसभा सदन में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी भाजपा दल के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे। यह सदस्य राज्य की मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करने लगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा सदन की कार्यप्रणाली को पटरी पर रहने दें।

इसे भी पढ़ें : सांसद सीपी चौधरी ने किया चक्का जाम, SP बोले- 72 घंटे के भीतर…

इसे भी पढ़ें : PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त रुक गई है तो कैसे पायें

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान कल, भीड़ कब होगी कम… जानें

इसे भी पढ़ें : मैट्रिक पेपर लीक को लेकर DGP सख्त, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

इसे भी पढ़ें : कुलसचिव के आवेदन से खुला चौंकाने वाला राज, महिला बैंककर्मी सहित तीन धराये

Show comments
Share.
Exit mobile version