News Samvad :  बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, रवीना टंडन, राशा थडानी, एक्टर अभिषेक बनर्जी और अक्षय कुमार प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. भक्ति के जादू का अनुभव करते हुए कैटरीना कैफ, रवीना टंडन ने महाकुंभ की शाम की आरती की. इस इस दौरान कैटरीना, रवीना, राशा और अभिषेक भजन-कीर्तन में लीन होते नजर आए.

इस पवित्र आयोजन में रवीना अपनी बेटी राशा के साथ शामिल हुईं, जबकि कैटरीना अपनी सास वीना कौशल के साथ नजर आईं. आरती से पहले कैटरीना और रवीना परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के नेतृत्व में हुए भजन-कीर्तन में भी शामिल हुईं. वहीं, अभिषेक बनर्जी भी आध्यात्मिक सभा में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ के संतों के साथ बिताए गए अनमोल पलों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, जिनमें सेलिब्रिटी भी शामिल हैं, के आने पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, ‘महाकुंभ स्नान, ध्यान और दान का अवसर है. उन्होंने (कैटरीना कैफ) पवित्र डुबकी लगाई, ध्यान किया और ‘अन्नदान’ किया. उन्होंने कहा कि उन्हें हर किसी में भगवान दिखाई देता है… ऐसी आस्था प्रणाली इस देश को जीवित रखती है. मैं पीएम मोदी के विचारों का समर्थन करता हूं. जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सब कुछ व्यवस्थित किया है, उस हिसाब से यह ‘व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और अस्तित्व’ का महाकुंभ है. यह कुंभ सभी के लिए है, जो लोग अब तक नहीं आए हैं, उन्हें यहां आकर पवित्र स्नान करना चाहिए.’

इससे पहले, सोमवार की सुबह बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. त्रिवेणी संगम पर अनुष्ठान पूरा करने के बाद अक्षय कुमार मीडिया से रूबरू हुए. अपनी खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने कहा, ‘मैं सीएम योगी जी को यहां इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देता हूं. सुविधाएं बेहतरीन हैं और सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित है.’

अपने पिछले अनुभवों को याद करते हुए अक्षय कुमार ने 2019 कुंभ को याद करते हुए कहा, ‘मुझे अभी भी याद है कि जब 2019 में कुंभ हुआ था, तो लोग अपनी-अपनी गाठरी लेकर आते थे, लेकिन अब अंबानी, अडानी जैसी कई बड़ी हस्तियां आ रही हैं. इससे पता चलता है कि व्यवस्था कितनी अच्छी है.’

उन्होंने अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं यहां सभी का ख्याल रखने के लिए सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की है.’

बता दें, ऐतिहासिक महाकुंभ 2025 अपने समापन के करीब है. आखिरी प्रमुख स्नान 26 फरवरी को होगा, जो महाशिवरात्रि के साथ मेल खाता है.

इसे भी पढ़ें : सांसद सीपी चौधरी ने किया चक्का जाम, SP बोले- 72 घंटे के भीतर…

 

Show comments
Share.
Exit mobile version