आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ग्राम लोहरा फखरूद्दीनपुर निवासी असहद अब्दुल्ला ने एक ऐसी सिक्स सीटर इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जो नाममात्र के खर्च में अधिक दूरी तय करती है। उनका दावा है कि इस बाइक से 10 रुपये के खर्च में 160 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। यह 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। असहद ने पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच एक ऐसी सौगात दी है जो आने वाले दिनों में लोगों को जरूर राहत देगी। 22 वर्षीय असहद आईआईटी इंजीनियरिंग मैकेनिकल से पास आउट होकर मात्र 12 हजार रुपये में कबाड़ की चीजों से सिक्स सीटर बाइक तैयार कर दी। चर्चा में यह खबर तब आई जब महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयर पर्सन आनंद महिंद्रा ने असहद की इस सिक्स सीटर बाइक को सोशल मीडिया पर शेयर किया। तभी से यह बाइक और इसके निर्माता चर्चा में बने हुए हैं। असहद ने दावा किया कि इस बाइक से 10 रुपये के खर्च में 160 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। यह 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। असहद ने बताया कि उनको नये-नये आविष्कारों का शौक बचपन से ही है। इसके पहले भी वह अपनी केटीएम बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल चुके हैं। साथ ही छोटे-मोटे खिलौने से लेकर कई ऐसे उपयोगी सामानों का आविष्कार भी किया है। असहद ने बताया कि इस सिक्स सीटर बाइक में 48 वोल्ट की बैटरी लगी हुई है, जिसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। उन्होंने इस बाइक को कबाड़ के जुगाड़ से बनाया है, जिस पर 12 हजार रुपये खर्च आए हैं। यदि नए सामानों से इसको बनाया जाए तो इस पर 35 से 40 हजार रुपये खर्च आएंगे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बड़ी खुशी होती है जब कोई बच्चा कुछ अलग करता है। पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से निजात पाने के लिए यह सबसे सस्ता माध्यम है। इसे सरकार को प्रोत्साहित करना चाहिए। असहद का कहना है कि रजिस्ट्रेशन और पेटेंट की फॉर्मेलिटी को पूरा करने का भी प्रयास कर रहे हैं, जिससे आम जनता तक हमारा यह प्रयास आसानी से पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इस तरह के अविष्कार वह अनवरत रूप से जारी रखेंगे। भविष्य में वह सोलर प्लेन और बहु उपयोगी गजट बनाने की सोच रखते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version