News Samvad : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को बंद कर दिया गया। CBI ने केस की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जांच में हत्या के कोई सबूत नहीं मिले। CBI ने दो अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है, एक मुंबई में और एक पटना में। वहीं, रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दिया गया है। CBI ने पुष्टि की है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी। CBI ने दिवंगत एक्टर की मौत की वजह सुसाइड बताते हुए केस से जुड़ी साजिशों और अफवाहों को खारिज कर दिया है। इसी के साथ रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है। CBI ने क्लोजर रिपोर्ट को बीते दिन शनिवार को कोर्ट में दायर किया है, जिस पर अब रिया चक्रवर्ती के वकील का रिएक्शन सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की ओर से दलील पेश करने वाले वाले वकील सतीश मानेशिंदे ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर कहा, ‘हम CBI के लिए आभारी हैं कि उनकी तरफ से सभी कोणों से मामले के हर पहलू की गहन जांच की गई। अब मामला बंद कर दिया गया है।’ दिवंगत एक्टर की मौत मामले में गलत नैरेटिव सेट करने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में झूठे आख्यानों की मात्रा बिल्कुल अनावश्यक थी।’

इसे भी पढ़ें : झारखंड के कई इलाकों में तेज आंधी-बारिश, बिजली के तार टूटे और…

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इस रेल मंडल की तीन ट्रेनें दो रोज के वास्ते रद्द

इसे भी पढ़ें : झारखंड में 4919 सिपाही पदों की भर्ती परीक्षा जल्द शुरू करने का ऐलान

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों और साइबर क्रिमिनल्स से निपटने के लिये लगाये गये 39 DSP… देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें : “भ्रष्टाचार के आरोपी की आने वाली पीढ़ियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी”

इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी 10 हजार नियुक्तियां, डॉक्टरों का नहीं होगा ट्रांसफर : मंत्री इरफान

Show comments
Share.
Exit mobile version