Kolkata : नए साल 2024 के 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के राजपथ पर निकलने वाली झांकियां में पश्चिम बंगाल की झांकी शामिल नहीं होगी। राज्य सरकार ने अपनी ओर से जिस झांकी को प्रदर्शित करने का अनुरोध किया था, उसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है।
पश्चिम बंगाल की तरह पंजाब की झांकी को भी रद्द किया गया है। राज्य सचिवालय नवान्न के एक अधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट “कन्याश्री” की थीम पर झांकी निकालने की योजना बनाई गई थी। बच्चियों का स्कूल ड्रॉप आउट कम करने और उन्हें पठन-पाठन में वित्तीय सहायता देने की पश्चिम बंगाल सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की प्रदर्शनी की तैयारी भी शुरू की गई थी। हालांकि केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी।
राज्य की मंत्री शशि पांजा ने इस संबंध में कहा है कि ममता बनर्जी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को संयुक्त राष्ट्र से सम्मान मिल चुका है। हकीकत यह है कि केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन पर यह परियोजना भारी पड़ी है। इसलिए केंद्र बच्चियों को आगे लाने की ममता बनर्जी योजना को देशवासियों के समक्ष नहीं आने देना चाहता।
इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार के चार साल पूरे, सूबे को मिली 4547.69 करोड़ की सौगात
इसे भी पढ़ें : इज्जत लूटने वाला पुलिस का ड्राइवर सस्पेंड, नौकरी भी खतरे में
इसे भी पढ़ें : झारखंड कैडर के 6 IAS सचिव रैंक में प्रमोट, 8 को बनाया गया स्पेशल सेक्रेटरी
इसे भी पढ़ें : अब 50 साल की उम्र से ही मिलेगा पेंशन : सीएम हेमंत
इसे भी पढ़ें : दो ट्रकों के बीच आया मजदूर, फिर…
इसे भी पढ़ें : म*रे बच्चों को जिंदा करने की फिराक में घरवालों ने कर डाला यह काम
इसे भी पढ़ें : ‘दूसरा पुलवामा’ की धमकी देने वाला निकला झारखंड का लड़का
इसे भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती मामले में 584 कैंडिडेट्स पर प्रतिबंध
इसे भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती मामले में 584 कैंडिडेट्स पर प्रतिबंध